लेह-लद्दाख की जांस्कर घाटी को लाहौल से जोड़ने वाला शिकुंला दर्रा शनिवार को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया। सीमा सड़क संगठन के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने रिबन काटकर इस मार्ग पर यातायात बहाल किया। बीआरओ के जवान दर्रा बहाल करने में माइनस 15 डिग्री तापमान में भी जुटे रहे। शिकुंला दर्रा 16580 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।